रुडकी, अगस्त 10 -- पारिवारिक विवाद में मुकर्रबपुर गांव पहुंचे विवाहिता के परिजनों और ससुरालियों में मारपीट हो गई। हमले में दो लोग घायल हो गए। दोनों पक्ष ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड नौ मुकर्रबपुर में विवाहिता और सुसराल पक्ष के लोगों में विवाद चल रहा था। रविवार को विवाहिता के परिजन उसके घर मुकर्रबपुर पहुंच गए। इस दौरान दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और जमकर मारपीट हुई। जिसमे दो लोग घायल हो गए। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...