मुरादाबाद, फरवरी 18 -- दंपति के बीच हुए विवाद का पता चलने पर विवाहिता की मां और बहन उससे मिलने ससुराल पहुंची तो आरोप है कि ससुराल वालों ने मां बहन पर हमला बोल दिया। मां- बहन से मारपीट होने पर विवाहित उनको बचाने पहुंचा तो ससुरालियों ने उसको भी मारपीट कर घायल कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव फरीदनगर निवासी मोनू का निकाह डिलारी क्षेत्र निवासी आयशा के साथ हुआ था। दंपति के बीच विवाद के चलते विवाहिता की मां आमना और बहन महिरा उससे मिलने के लिए फरीदनगर पहुंची, तो ससुराल वाले भड़क गए और उन्होंने आयशा की मां और बहन के साथ मारपीट का प्रयास किया। आयशा उन्हें बचाने के लिए आ गई तो उसे मारपीट कर घायल कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...