बुलंदशहर, जून 19 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव हिरनौटी निवासी नीतू ने एसएसपी के आदेश पर दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसका विवाह हिरनौटी निवासी बबलू से 12 वर्ष पहले संपन्न हुआ। अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपए की मांग को लेकर पति उसका उत्पीड़न करने लगा। उसने मेहनत मजदूरी करके घर बनाया है। पति उसे बेचना चाहता है। 15 जून को आरोपी ने उसके गले में दुपट्टा से फंदा लगाकर जान से मारने का प्रयास किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...