रामपुर, नवम्बर 19 -- दहेज की मांग पूरी न करने पर पति द्वारा पत्नी का शारीरिक और मानसिक शोषण किया गया। परेशान विवाहिता ने पति सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के गांव टांडा बादली निवासी आशा का विवाह जनपद रामपुर के थाना कोतवाली गांव घाटमपुर निवासी विजयपाल से दस वर्ष पूर्व हुआ था। मिले दहेज से ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे। आये दिन कम दहेज लाने को लेकर ताना मारते रहते थे। पति शारीरिक, मानसिक उत्पीड़न करता था। सास , ससुर द्वारा अपने बेटे के कारोबार के लिए एक लाख रुपये की मांग की जा रहीं थी जिसे विवाहिता द्वारा पूरा नहीं कराया गया तो, परेशान विवाहिता ने पति विजयपाल, सास माया, ससुर बिहारी लाल सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...