सहारनपुर, जून 4 -- थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने पति, ससुर और देवर को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के पिता ने आरोपियों पर दहेज की खातिर बेटी को परेशान करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ लिया। थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव दिनारपुर निवासी कालूराम की पुत्री निशा की शादी सुल्तानपुर के मोहल्ला कोठी वाला निवासी अजय पुत्र बब्बल के साथ छह वर्ष पूर्व हुई थी। कालूराम के मुताबिक, शादी में सभी तरह का घरेलू सामान दिया गया था, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही बेटी निशा को उसकी ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। दो लाख रुपये और कार लाने की मांग करते हुए निशा के साथ कई बार मारपीट की गई। ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर निशा ने रविवार की रात आत्म...