शाहजहांपुर, दिसम्बर 29 -- मीरानपुर कटरा। विवाहिता का उत्पीड़न करने के आरोपी जेठ को पुलिस ने बंदी बनाकर जेल भेज दिया है। छह माह पहले लाईखेड़ा निवासी विवाहिता ने सास, ससुर, पति और जेठ पर दहेज के लिए उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। प्रकरण की पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी। विवाहिता के जेठ निर्भान सिंह को पुलिस ने आज बंदी बनाकर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपित सास, ससुर और पति के विरूद्ध जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...