गिरडीह, सितम्बर 15 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। ससुराल से दिनदहाड़े विवाहिता का अपहरण करने का दु:साहस करनेवाले कुरहोबिन्दो के रजाक अंसारी को बेंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में गिरिडीह जेल भेज दिया है जबकि विवाहिता को मेडिकल जांच के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया है। यह मामला बेंगाबाद थाना कांड संख्या 143/2025 से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि नवडीहा ओपी क्षेत्र के कुरहोबिन्दो के रहनेवाले रजाक अंसारी ने 09 सितबंर की दोपहर बेंगाबाद थाना क्षेत्र में इस घटना को अंजाम दिया था और अपहृत विवाहिता को लेकर रेल मार्ग से किसी महानगर में पहुंच गया था। विवाहिता के अपहरण की सूचना मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस दबिश में आरोपी हवाई मार्ग से रांची एयरपोर्ट में उतरा ही था कि विवाहिता के संग उसे बेंगाबाद पुलिस ने गिरफ्त...