मुजफ्फर नगर, मई 29 -- सहेली के पिता की सुपुर्दगी में जा रही विवाहिता के अपहरण और अधिवक्ता के साथ पिस्टल के दम पर मारपीट करने के मामले में कोई कार्रवाई न होने से गुरुवार को कई अधिवक्ता भोपा थाने पर पहुंचे और अपहरण व मारपीट के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।अधिवक्ता ने स्थानीय विधायक पर आरोपियों संरक्षण देने के गंभीर आरोप भी लगाये हैं। भोपा थानाक्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी निवासी अधिवक्ता सुमित सहरावत अपने साथी अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह, विनय पंवार, योगेन्द्र पालीवाल के साथ भोपा थाने पर पहुंचे और बताया कि उसकी मुवक्किल श्रुति का शाहपुर थाने पर दर्ज एक मुकदमे के विवेचक दरोगा श्रीपाल के साथ अपने बयान दर्ज कराने के लिए माननीय न्यायालय मुजफ्फरनगर में आई थी। बयान दर्ज होने के बाद उसकी इच्छानुसार उसे भोकरहेड़ी निवासी बलजोर की सुपुर्दगी में दिया ...