जमुई, सितम्बर 16 -- सोनो । निज संवाददाता सोमवार सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई मृतक सोनो के अमरजीत सिंह की पत्नी काजल कुमारी बताई गई है। मौत के मामले में मृतका के मायके बालों ने ससुराल बालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है पुलिस ने आवश्यक कार्यवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिये जमुई भेज दिया है साथ ही एसएफएल की टीम मौके पर पहुंच कर नमूना संग्रहित कर आवश्यक कार्यवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने पति सास ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया गया कि चुरहेत निवासी सदन सिंह की बेटी काजल की शादी वर्ष 2023 में सोनो के प्रकाश सिंह के बेटे अमरजीत सिंह के साथ हुई थी। उसकी एक वर्ष की बेटी भी है।मृतका की मां मुन्नी देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही पति अमरजीत सिंह, ससुर प्रक...