बाराबंकी, सितम्बर 7 -- फतेहपुर। कोतवाली के ग्राम पेनापुरवा में एक महिला की हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान शनिवार रात उसकी मौत ही गई। दो वर्ष पूर्व उसका विवाह हुआ था। मृतका के पिता ने पति व अन्य ससुरालवालों पर दहेज के लिए उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस का कहना है उन्हें इस संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। थाना बड्डूपुर के ग्राम पहला सरैया निवासी राकेश वर्मा ने दो वर्ष पूर्व अपनी पुत्री अंजली (25) का विवाह पेनीपुर गांव निवासी अनुज से किया था। दोनों के सवा साल का एक पुत्र है। मायकावालों का कहना है कि शादी के बाद से अनुज आए दिन अंजली को मारपीट कर प्रताड़ित करता था। जिसे लेकर अंजली एक माह से मायके में रहती आ रही थी। दस दिन पूर्व महिला थाने मे...