प्रयागराज, नवम्बर 18 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। अपर सत्र न्यायाधीश ने नवाबगंज थानाक्षेत्र में 20 साल पहले हुए अनुराधा हत्याकांड में सात अभियुक्तों को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायाधीश मृदुला मिश्रा ने कहा कि अभियुक्तों का किया गया अपराध अत्यंत गंभीर है और इससे समाज में गलत संदेश जाता है। अदालत ने माना कि हत्या के परिस्थितिजन्य साक्ष्य मजबूत हैं, ससुराल पक्ष ने साक्ष्य छुपाने का प्रयास किया और आत्महत्या का दावा अभियुक्त साबित नहीं कर सके। यह आदेश आरोपितों के अधिवक्ता एवं सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी अखिलेश सिंह बिसेन को सुनकर एवं पत्रावली पर उपलब्ध सबूत का अवलोकन करने के बाद दिया। क्या था मामला? जीवन लाल ने 16 मार्च 2005 को नवाबगंज थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी साली 28 वर्षीय अनुराधा एक मार्च 2005 को अपने बच...