सासाराम, अप्रैल 26 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। हल्दी बिगहा गांव में विवाहिता की हत्या मामले में पिता डेहरी थाना क्षेत्र के महादेवा निवासी हरिद्वार सिंह ने स्थानीय थाने में ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि पुत्री सोनी कुमारी की शादी बभनडीह गांव के रामावतार सिंह के पुत्र विकास कुमार उर्फ देवव्रत कुमार से हिन्दू रीति-रिवाज से की थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही मेरी पुत्री को उसके पति विकास कुमार उर्फ देवव्रत कुमार, ससुर रामवतार सिंह, सास सुशीला देवी, जेठ विनय कुमार और जेठानी शोभा देवी द्वारा दहेज के लिए गाली-गलौज व मारपीट कर प्रताड़ित की जा रही थी। इसकी सूचना मेरी पुत्री द्वारा दी गई थी। इसके बाद हमलोगों ने वहां जाकर समझाया-बुझाया था। कुछ दिनों बाद मेरी पुत्री ने एक बच्ची को जन्म द...