आरा, जून 7 -- -आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव निवासी की ओर से कराया गया केस बड़हरा, संवाद सूत्र। भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के छपरा पर गांव में विवाहिता संध्या देवी की हत्या कर शव जला देने के मामले में पांच नामजद और दस अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर नामजद और अज्ञात आरोपितों को चिह्नित कर गिरफ्तारी में जुट गई है। दर्ज प्राथमिकी में आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव निवासी मृतका के भाई राजेश कुमार गुप्ता ने कहा है की दहेज में दस लाख रुपये की मांग की जा रही थी। इसे लेकर उनकी बहन को हमेशा प्रताड़ित किया जा रहा था। बीते शुक्रवार को सोची-समझी साजिश के तहत बहन की हत्या कर शव जला दिया गया। प्राथमिकी में मृतका के पति चंदन कुमार गुप्ता सहित सास, ससुर समेत अन्य पांच लोगों पर नामजद...