आरा, मई 3 -- -तीयर थाना क्षेत्र के अगरुआ गांव में शुक्रवार की देर शाम गला दबा हुई थी हत्या बिहिया। निज संवाददाता भोजपुर के तीयर थाना क्षेत्र के अगरुआ गांव में शुक्रवार की देर शाम दहेज में बाइक और चेन नहीं मिलने पर गला दबाकर एक विवाहिता की हत्या करने के मामले में पति सहित पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें मृतका के पिता राज कुमार यादव के बयान पर पति, सास, ससुर, देवर एवं ननद सहित पांच लोगों को नामजद आरोपित किया गया है। बता दें कि दहेज में बाइक व चेन नहीं मिलने के कारण अंगरुआ गांव निवासी मुकेश यादव की पत्नी सुलेखा कुमारी की गला दबा हत्या कर दी गई थी। मृतक नारायणपुर थाना क्षेत्र के चासी गांव निवासी राज कुमार यादव की पुत्री सुलेखा कुमारी की शादी दो साल पूर्व अगरूआ निवासी मुकेश यादव के साथ हुई। मृतका को एक साल का पुत्र भी है। शादी के कुछ...