कौशाम्बी, सितम्बर 10 -- गरई गांव में ब्याही रीता देवी ने फांसी लगाकर खुदकुशी नहीं की थी। उसके पिता का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसे ससुरालियों ने पीट-पीटकर मार डाला था। मामले में पीड़ित पिता की तहरीर पर अधिवक्ता पति समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम हो गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है। फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के कल्यानपुर कसार निवासी रामनाथ यादव ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी रीता देवी की शादी दो मार्च 2024 को सैनी थाना क्षेत्र के गरई गांव में विजय उर्फ मोहित से की थी। विजय पेशे से अधिवक्ता है। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर ससुराली विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे थे। इसे लेकर आठ सितम्बर को पंचायत भी हुई थी, लेकिन ससुरालीजन बुलेट व पां...