नोएडा, अगस्त 26 -- महिला की फंदा लगाकर हत्या करने का आरोप ससुराल वाले दहेज के लिए दबाव बना रहे थे दादरी, संवाददाता । रेलवे रोड पर विवाहिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है । आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने गले में फंदा लगाकर महिला की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जनपद बुलंदशहर के थाना अहार की रहने वाली मनीषा की शादी मनोज शर्मा के बेटे शिवम शर्मा से हुई थी। शादी के बाद से ही विवाहित पर दहेज के लिए दबाव बनाने लगे। इस दौरान दोनों पक्ष में कई बार पंचायत भी हुई। शादी के एक साल बाद मनीषा ने एक पुत्र को जन्म दिया। इसके बावजूद भी ससुराल पक्ष के लोगों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ। आरोप है कि रविवार को मनीषा को फांसी देकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्...