कन्नौज, अप्रैल 19 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने नव विवाहिता को जहर दे दिया। इलाज के दौरान उसकी कानपुर में मृत्यु हो गई। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति समय छह लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। कानपुर जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर निवासी शोभित शर्मा ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि उसने अपनी बहन शालिनी की शादी दिसंबर 2023 में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरैया निवासी अनिरुद्ध के साथ यथा सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर की थी। शादी में दिए गए दहेज से पति समेत अन्य ससुरालीजन संतुष्ट नहीं हुए। अतिरिक्त दहेज में पांच लाख नगदी की मांग करने लगे मांग पूरी न होने पर बहन का मानसिक व शारीरिक शोषण करने लगे। जिसकी कई बार पंचायत हुई। लेकिन कुछ दिनों बाद बहन की ससुराल ...