मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- मिर्जापुर। संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत मामले में देहात कोतवाली पुलिस ने पति समेत चार के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। रविवार को विवाहिता की मौत हुई थी। ससुराल वाले मंडलीय अस्पताल में शव छोड़कर भाग गए थे। मायके पक्ष ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया था। लालगंज थाना क्षेत्र के सेमरी कला गांव निवासी विद्याधर मिश्रा ने अपनी पुत्री 28 वर्षीय प्रियंका की शादी वर्ष 2022 में देहात कोतवाली के लेढ़ू गांव निवासी अभय तिवारी के साथ की थी। आरोप हैकि बेटी प्रियंका की उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। पांच लाख रुपए की मांग कर रहे थे। दहेज के लिए बेटी की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दिए। बेटी के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं। ससुराल वाले बेटी के शव को मंडलीय अस्पताल में छोड़कर...