बरेली, सितम्बर 12 -- पांच दिन के बाद पति समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज के लिए विवाहिता की हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के रम्पुरा उझैनिया गांव के इंद्रपाल ने अपनी पुत्री दीपक कुमारी का विवाह 17 जनवरी वर्ष 2022 को थाना हाफिजगंज के गांव बीजामऊ निवासी विमल कुमार के साथ किया था। आरोप है कि विवाह के बाद से ही ससुराल वाले उससे दहेज में नगद दो लाख रूपये व मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। एक सितम्बर को उसकी पुत्री को ससुरालियो ने मिलकर लात-घुसों में मारा पीटा जिससे उसकी पुत्री के पेट में गम्भीर चोटे लग गयी। जिसका इलाज भी सही जगह न कराने से उसकी पुत्री की चार सितंबर को मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट मृतका के पिता की ओर से उसके पति विमल क...