प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 30 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। कंधई के गुतौली गांव में बड़ी बहन के तलाक के बाद जीजा से निकाह करने वाली सहाना की हत्या में पुलिस ने उसकी ननद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पति सहित अन्य आरोपित अभी फरार हैं। सहाना की सोमवार शाम घर के भीतर मौत की सूचना पर सुल्तानपुर लंभुआ शिवगढ़ परसीपुर से पहुंचे मायके वाले पूरे शरीर पर चोट के निशान देख ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाने लगे। उसके पतिा मोबीन ने पति वहाबुद्दीन, उसकी बहन आसमां बेगम उर्फ नगीना, हाजरा, रूबीना, सहाबुद्दीन और नूरजहां के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी। थाने के एसएसआई असलम खां के सहयोग से महिला एसआई शालिनी देवी ने आसमां बेगम उर्फ नगीना को गुतौली गांव की ही नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसओ गुलाबचंद सोनकर ने बताया क...