आजमगढ़, जुलाई 4 -- मिल्कीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पवई थाना क्षेत्र के दावनपारा गांव में बुधवार की शाम पुरानी रंजिश को लेकर विवाहिता की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई थी। पति की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। पवई थाना क्षेत्र के दावनपारा गांव निवासिनी 30 वर्षीय अमरावती उर्फ नीतू पत्नी संजय कुमार की बुधवार को घर से 100 मीटर दूर बने बाथरूम में गई थी। इस दौरान पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों ने अमरावती को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया था। वह बाथरूम में अचेत पड़ी हुई थी। कुछ देर बाद परिवार के लोगों को जानकारी हुई। घायल विवाहिता को लेकर लोग एक निजी डॉक्टर के पास गए। डॉक्टर ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। परिजन अंबेडकर नगर जनपद के जलालपुर सीएचसी पर लेकर पहुंचे, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। म...