छपरा, मई 23 -- मढौरा, एक संवाददाता। स्थानीय जगदीशपुर में दहेज में बाइक न मिलने के कारण एक विवाहिता की हत्या कर सबूत मिटाने की नीयत से शव को जला दिया गया। इस मामले में उक्त विवाहिता के पिता ने मढ़ौरा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में मढ़ौरा पुलिस ने सास, ससुर, भैसुर और देवर को भी गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक तरैया के भागवतपुर निवासी कृष्णा मांझी ने अपनी बेटी नीलू की शादी 2018 में मढ़ौरा के जगदीशपुर निवासी बृजेश मांझी के साथ की थी। कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक रहने के बाद ससुराल वालों के द्वारा दहेज में बाइक के लिए बार-बार नीलू को प्रताड़ित किया जाने लगा। इसकी सूचना नीलू द्वारा मां-बाप को समय-समय पर दी जाती रही । इधर गत गुरुवार की रात अचानक नीलू की मौत हो गई । इसकी सूचना शुक्रवार की सुबह ससुराल वालों ने नीलू के मायके...