भभुआ, जून 9 -- पति व भैसुर सहित अन्य खिलाफ दर्ज मुकदमे की पुलिस कर रही जांच छह जून को दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का लगाया गया है आरोप (पेज तीन) भगवानपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बहुरी गांव में 6 जून को एक महिला की हुई मौत मामले में मृतक के पिता ने भगवानपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें पति जयराम राम, भौसुर सहित सात लोगों को नामजद किया गया। मृतका अंजली कुमारी जयराम की पत्नी थी। मृतका के पिता करमचट थाना क्षेत्र के मझियांव निवासी राजधारी राम ने एफआईआर दर्ज कराई है। उनकी बेटी की शादी 12 मई 2024 को हुई थी। आवेदन में लिखा गया है कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। बीमार होने पर इलाज भी नहीं करा रहे थे। उसने आवेदन में दावा किया है कि दहेज के लिए सभी सातों लोगों ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या की है। उसने बताया...