औरंगाबाद, फरवरी 25 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना क्षेत्र के बिरई गांव में 25 वर्षीय विवाहिता निशु कुमारी की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पति रवि प्रकाश और भैंसुर मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के पिता अरई निवासी गोपाल मौआर अरई ने ससुराल पक्ष के चार लोगों को नामजद करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में उन्होंने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से निशु की हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...