गोपालगंज, मई 18 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के अहिरवलिया गांव में दहेज को लेकर एक विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव जलाने के खिलाफ मृतका के पिता ने मांझागढ़ थाने में ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र के मुजौना गांव के रामदेव यादव की पुत्री सुनिता कुमारी की शादी अहिरवलिया गांव के मिथलेश यादव के साथ हुई थी। शादी के बाद से ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित किया करते थे। इसी बीच 14 मई की दोपहर में ससुराल वालों ने मिलकर विवाहिता की हत्या कर दी। जिसकी सूचना मायके वालों को नहीं दी और साक्ष्य मिटाने की नीयत से आनन-फानन में शव को जला दिया गया। इस मामले को लेकर मृतका के पिता ने पुत्री की हत्या करने के मामले में पति मिथलेश यादव...