धनबाद, जुलाई 19 -- चासनाला, प्रतिनिधि। सुदामडीह थाना क्षेत्र के नुनूडीह बस्ती निवासी अमर गोराई की पत्नी रानी गोराई का शव बुधवार को बाथरूम से पाया गया था। उक्त मामले में ससुराल वालों का कहना था कि उसने आत्महत्या की है। वही मृतिका के भाई संजय कुमार ने दहेज प्रताड़ना व हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने कांड संख्या 62/25, धारा 80(2)/3 (5) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतका के पति अमर गोराई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सुदामडीह थाना के प्रभारी प्रभार चंदन कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है। मामले में कानून संगत कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...