मुरादाबाद, जुलाई 22 -- नगर में मुंडो वाली कॉलोनी बाबू चौराहा में रविवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सोमवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के दम घुटने से मौत होने की पुष्टि हुई हुई है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। मंगलवार की सुबह मुकदमा दर्ज करने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ ने दोपहर एक घंटे तक कोतवाली का घेराव किया। इसके बाद पुलिस ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। नगर के बाबू चौराहा मुंडो कॉलोनी निवासी इरशाद अहमद ने अपनी 19 वर्षीय बेटी का विवाह 26 मई को अपने बड़े चचेरे भाई हाजी रईस के बेटे उमर फारुक के साथ किया था। आरोप है कि शादी के बाद से ही उमर फारुख अपनी पत्नी मंतशा से दहेज की मांग करते हुए मारपीट करता रहता था। विवाहिता के पिता इरशाद अहमद का कहन...