शामली, मई 20 -- लगभग एक माह पूर्व विवाहिता को जहर देकर हत्या करने के मामले में फरार चल रही महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।मामले में मृतका की मां द्वारा ससुरालियों पर बेटी को जहर देकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था।जिसके खिलाफ पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है। सोमवार को बिडौली चैकपोस्ट प्रभारी उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह द्वारा टीम के साथ जहर देकर विवाहिता नगमा की हत्या के मामले में फरार चल रही सास मीना पत्नी आस मौहम्मद निवासी सूबरी को गिरफ्तार किया है। विदित हो कि लगभग एक माह पूर्व विवाहिता नगमा पत्नी तय्यब की खानें में जहरीला पदार्थ देने से हालत बिगड गयी थी।जिसको गम्भीर हालत में शामली अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसमें नगमा ने अपनी मां बानो को बताया कि मेरे पति तय्यब,जेठ बिलाल, इस्तिखार, ननंद फरीन,सास मीना ने मारपीट कर खाने में जहर दिया...