नोएडा, मई 31 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता । सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने एक सोसाइटी में रहने वाली विवाहिता की दहेज के लिए हत्या करने के आरोपी पति, सास और ससुर को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल तीन आरोपी अभी फरार है। पुलिस इनकी तलाश में जुटी है। मूल रूप से बुलंदशहर की रहने वाली लक्ष्मी उर्फ कल्लो की शादी सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र की मिग्सन सोसाइटी में रहने वाले सौरभ राणा के साथ हुई थी। गुरुवार को लक्ष्मी उर्फ कल्लो ने ससुराल पक्ष के लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मृतका के पिता ने आरोपी पति समेत छह के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था। दहेज में कार और पांच लाख रुपये की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित किया जा रहा था। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने मामल...