अंबेडकर नगर, जून 20 -- अदालत से प्रभारी सत्र न्यायाधीश ने दिया आदेश दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने का मामला अम्बेडकरनगर, संवाददाता। दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने के चर्चित मामले में आरोपी ससुर की जमानत अर्जी प्रभारी सत्र न्यायाधीश डा. जया पाठक ने खारिज कर दी। मामला माह भर पूर्व अहिरौली थाना क्षेत्र का है। पाठक का पूरवा के मजरा जैतपुर निधियावां में बीते माह 30 अप्रैल को विवाहिता नेहा को फांसी लगाकर मार डाला गया था। नेहा के मां शिवपती प्रजापति ने कहा कि दो वर्ष पूर्व हुए शादी के बाद से ही पुत्री को दहेज के लिए पति विश्वनाथ, जेठानी परमिला प्रजापति, अमरनाथ प्रजापति की पत्नी, ससुर छट्ठीदीन, अमरनाथ, बासुदेव प्रजापति प्रताड़ित करते थे और मांग पूरी न घटना को अंजाम दिया। छट्ठीदीन प्रजापति पुत्र हृदयराम की ओर से सत्र न्यायालय में दिए गए जमा...