दुमका, फरवरी 2 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। चारपहिया वाहन एवं अन्य दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की हत्या कर उसके शव को कहीं छुपा देने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर विवाहिता के भाई अरुण यादव, ग्राम अलकुई थाना मोहनपुर ने सरैयाहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें उसके पति गणेश यादव, ससूर अजय यादव, सास रेखा देवी व देवर बंधन यादव को आरोपी बनाया गया है। आवेदन में बताया है कि उसकी बहन सुशीला देवी की शादी मई 2024 में नया ढोलगड़िया निवासी अजय यादव के पुत्र गणेश यादव के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ किया गया था।‌ शादी के एक माह बाद से उसकी बहन को उसके पति, ससुर,सास, देवर द्वारा दहेज में एक चारपहिया वाहन सहित अन्य सामग्री की मांग को लेकर गाली गलौज व मारपीट कर प्रताड़ित किया जाने लगा। साथ ही धमकी दी जाने लगी कि उक्त सामग्री...