बदायूं, मई 13 -- विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिलने के बाद मायके वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विवाहिता की मौत हैंगिंग से होना पाया गया है। मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने पांच ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गांव सीतापुर का है। गांव के रहने वाले नवल किशोर पुत्र उदयवीर की शादी करीब 10 महीने पहले उझानी कोतवाली के गांव मिहौना निवासी अनोखे लाल की बेटी 20 साल की बेटी सनजो के साथ हुई थी। सोमवार को सनजो का शव उसके घर में फंदे पर लटका मिला। इसके बाद किसी ने मायके वालों को सूचना दी। बेटी की मौत की सूचना पर पहुंचे अनोखे लाल व उनके परिवार के लोगों ने ससुराल वालों ...