बिजनौर, जून 16 -- ग्राम कनकपुर कला निवासी शाहनवाज की पत्नि सायमा ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। उक्त मामले में परिजनो ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी जिस पर पुलिस ने संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंडावली के ग्राम मोहनपुर निवासी मुन्ने हसन ने थाने में तहरीर दी की उसकी पुत्री सायमा परवीन का निकाह 17 अप्रैल 2025 को शाहनवाज पुत्र अनवार निवासी ग्राम कनकपुर कला थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर के साथ हुआ था जिसमें दहेज का सामान जेवर व एक लाख रू नकद दिये थे। ससुराल वाले दहेज में पांच लाख रुपये नकद व एक कार की माग कर रहे थे। पति शाहनवाज पुत्र अनवार, ससुर अनवार पुत्र इब्राहीम, सास शाहजहां पत्नी अनवार, नन्द इमराना पुत्री अनवार देवर इमरान पुत्र अनवार, जेठ फरमान पुत्र अनवार पर उत्पीड़न करने व सायमा की फासी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है...