छपरा, मार्च 5 -- अमनौर थाना क्षेत्र के लच्छी कैतुका गांव की घटना छपरा शहर के साहेबगंज निवासी भाई ने प्राथमिकी में चार को किया आरोपित अमनौर। थाना क्षेत्र के लच्छी कैतुका गांव में एक विवाहिता की हत्या कर शव गायब कर दिये जाने का मामला सामने आया है । मृतका लालती देवी स्थानीय नवलेश महतो की पत्नी बतायी गई है। उसकी एक पुत्र व एक पुत्री भी है। इस मामले में छपरा के साहेबग॔ज निवासी लालती के भाई रामेश्वर महतो ने ससुराल वालों पर अपनी बहन की हत्या कर शव गायब कर दिये जाने आशंका जाहिर करते हुए चार लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में उसने कहा है कि मेरी बहन दो मार्च को अपने मायके से ससुराल में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। लेकिन दो दिन बाद उससे फोन पर बात नहीं हो रही थी। मैं उसके पति के मोबाइल नंबर पर फोन किया तो उसन...