सीवान, जुलाई 16 -- गुठनी एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बेलौर गांव में विवाहिता की दहेज उत्पीड़न में हत्या कर शव जलाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी परिजनों को सोमवार की देर शाम हुई। घटना के संबंध में मृतका के भाई देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के दोगारी मिश्रा निवासी चंदन यादव (30) वर्ष ने आवेदन देकर बताया है कि उसकी बहन पुतुल कुमारी की शादी 5 मार्च को धूमधाम से हिंदू रीति रिवाज के साथ बेलौर गांव निवासी शिवप्रसाद यादव के पुत्र राजेश यादव के साथ हुई थी। लेकिन, शादी के कुछ दिनों के बाद ही उसकी बहन को ससुराल वालों की तरफ से दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। उसका कहना था कि ससुराल पक्ष वालों की तरफ से उसे कई बार प्रताड़ित किया गया था। मृतका के भाई चंदन यादव ने की सूचना पर थानाअध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, एएसआई पंकज कुमार, एएसआई...