बेगुसराय, नवम्बर 30 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सिंघौल थाना के रचियाही पूर्वी टोला में एक विवाहिता की हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक दिया गया। मृतका की मां पटना जिले के भदौर थाना के डहवा निवासी मुखराम चौहान की पत्नी फुलवा देवी ने सिंघौल थाने में 18 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज करायी थी। उसके बाद पुलिस ने एफआईआर के 12 दिन बाद रविवार को घटना में शामिल एक आरोपित की निशानदेही पर पटना जिले के पचमहला थाना के कसहा दियारा के समीप गंगा नदी से शव को खोज निकाला। प्रभारी थानाध्यक्ष मो. सज्जाद अली ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस एक आरोपित रंधीर कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दर्ज प्राथमिकी मृतक की मां ने कहा है कि वर्ष 2023 में उनकी बेटी की शादी सिंघौल थाना के रचियाही पूर्वी टोला निवासी रामनाथ महतो के पुत्र रोहित...