मोतिहारी, जुलाई 5 -- पीपराकोठी, एक संवाददाता। पिपराडीह में नवविवाहिता की हत्या कर दस फीट गड्ढा खोद दफनाने के मामले में पांच नामजद और पांच अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कराया गया है। जिसमें पति कुन्दन कुमार, ससुर नरेश सिंह, सास प्रभावती देवी, चंचल सिंह उर्फ गल्लू सिंह व शंकर सिंह सहित चार-पांच अन्य अज्ञात लोगों को आरोपित किया है। मृतका कविता देवी के पिता पताही थाना के बखरी बजार निवासी शंकर राउत के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। 24 जून को कृषि फॉर्म की भूमि से शव बरामद किया गया था। बताया है वह अपनी पुत्री कविता कुमारी की शादी पीपराडीह निवासी नरेश सिंह के पुत्र कुंदन कुमार से इसी वर्ष 26 अप्रैल को की थी। उसने अपनी बेटी की शादी में उपहार स्वरूप साढ़े तीन लाख नगद, बाइक, आभूषण, बर्तन, फर्निचर सहीत 10 लाख खर्च किया था। शादी हुए करीब दो महीना...