खगडि़या, जुलाई 16 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड के भरतखंड थाना क्षेत्र के लौनियाचक मथुरापुर बहियार से पुलिस ने काफी मशक्कत बाद मंगलवार की तड़के करीब डेढ़ बजे विवाहिता का शव को बरामद कर लिया। बरामद विवाहिता लाोनियाचक- मथुरापुर गांव निवासी राकेश चौधरी की 25 वर्षीया पत्नी गौरी देवी बतायी जा रही है। हालांकि यह सफलता पुलिस को तब मिली जब पुलिस ने आनन-फानन में मृतका की सास को अपने कब्जे में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम पुलिस को घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही भरतखंड पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव की खोजबीन शुरू कर दी। भरतखंड पुलिस की काफी मशक्क्त बाद लोनियाचक मथुरापुर बहियार झाड़ी में प्लास्टिक के बोरा में बंद शव को बरामद कर लिया। लोगो का आरोप है कि महिला की हत्या कर शव को गायब करने का सफलता पूर्वक प्रयास किया, लेक...