कन्नौज, जुलाई 2 -- इंदरगढ़, संवाददाता। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के महादिउरा गांव में अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता की हत्या कर उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया था। मृतका के पिता की तहरीर पर इंदरगढ़ थाना पुलिस ने पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इंदरगढ़ थानाध्यक्ष पारूल चैधरी ने बताया कि तालग्राम थाना क्षेत्र खबरामऊ गांव निवासी पप्पू पटेल ने अपनीे पुत्री हत्या के मामले में उसके पतिम प्रिंस पटेल, ससुर वीरेन्द्र पटेल, सास मधु समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज के बाद दबिश देकर मंगलवार को पुलिस ने पति, ससुर व सास को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद तीनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उनको जेल भेज दिया...