रामपुर, मई 4 -- पुलिस ने दो दिन पूर्व विवाहिता की हत्या के आरोपी पति तथा सास को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। थाना क्षेत्र के सनैया सुख गांव निवासी कविता का शव गुरुवार सुबह अपने ही घर पर फांसी के फंदे पर लटकता मिला था। मौके से पति तथा परिजन फरार हो गए थे। शुक्रवार को विवाहिता के भाई ने पति समेत छह परिजनों के खिलाफ दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपी पति विनोद तथा सास श्यामकली को थाना क्षेत्र के किशनपुर पनचक्की तिराहे के पास से गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...