पूर्णिया, अक्टूबर 20 -- रूपौली, एक संवाददाता। मोहनपुर थाना क्षेत्र के जंगलटोला गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। मृतका पवन कुमार की 29 वर्षीय पत्नी सीमा कुमारी थी।घटना की सूचना मृतका के पति ने मैके वालों को दी। मृतका के मायके भागलपुर जिला के नवगछिया थाना क्षेत्र के हरनाथचक गांव से परिजन पहुंचे। मृतका का शव घर में नहीं देखकर ससुराल वाले पर हत्या का आरोप लगाने लगे। मृतका के भाई रुद्र सिंह ने मृतका के पति सहित पंद्रह लोगों को नामजद करते हुए लिखित आवेदन थाना में दिया है। आवेदन में कहा है कि उसकी बहन सीमा कुमारी की शादी लगभग 12 वर्ष पूर्व मोहनपुर थाना क्षेत्र के जंगल टोला गांव निवासी पवन कुमार के साथ हुई थी। ससुराल वाले बीच-बीच में बहन को दहेज के रुपयों को लेकर प्रताड़ित करते रहते थे। किसी तरह समझा बुझाकर ससुराल वाले को ...