बांका, जुलाई 15 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में सोमवार की सुबह एक विवाहिता का शव घर में फांसी पर लटका पुलिस ने बरामद किया। मृतका बभनगामा गांव के बाबूलाल कुमार की पत्नी रीना कुमारी (20) थी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के मायके वालों ने साजिश के तहत ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के पति ने बताया कि इंस्टाग्राम पर दोनों के बीच दोस्ती हुई जो बाद में प्यार में बदल गई। इस वर्ष फरवरी महीने में दोनों ने अंतर्जातीय विवाह कर लिया। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन बाद में उनकी पत्नी अपनी बहन के देवर से बात करने लगी। उन्होंने कई बार उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह उनकी बात नहीं मानी। करीब पांच दिन पूर्व वह ...