बांका, अगस्त 5 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर नगर पंचायत के महमदपुर मोहल्ले में रविवार की रात में एक विवाहिता अपने कमरे में फांसी से लटकी मिली। मृतका के मायके वालों ने साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है। पुत्री के निधन की खबर सुनते ही उसके माता-पिता तथा परिजन बड़ी संख्या में पुत्री के घर पहुंच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भदरिया गांव के गवाली साह की पुत्री निशा कुमारी (19) की शादी इस वर्ष दो मार्च को महमदपुर के शिव साह के पुत्र अरविंद साह से हुई थी। मृतका के पिता ने बताया कि शादी में उनसे तीन लाख रुपए नकद, बाइक एवं अंगूठी की मांग की गई थी। उन्होंने सारी मांगें पूरी कर दी, सिर्फ बाइक नहीं दे सके थे। उन्होंने कहा कि बाइक के रूपए लिए उनकी पुत्री पर दबाव की खबर मिलने पर उन्होंने कर्ज लेकर बाइक खरीदने के लिए पचास हजार रुपए दे...