बांका, दिसम्बर 2 -- बाराहाट(बांका), निज प्रतिनिधि। बाराहाट थाना क्षेत्र के श्रीनाथपुर गांव के समीप सोमवार को रामचरित्र मांझी की जमीन पर संदिग्ध अवस्था में एक महिला का शव मिला। जिसकी पहचान उमेश कुमार मंडल की पत्नी नीतू देवी(40) के रूप में की गई है। शौच के लिए निकले ग्रामीणों की नजर अचानक ईट के ढेर के नीचे महिला के शव दिखा। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही बाराहाट पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी तफ्तीश शुरू कर दी। पुलिस इस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनो पहलुओं पर जांच कर रही है। इधर, मृत महिला के परिजन उसके पति पर ही हत्या का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, घटना स्थल पर एसडीपीओ इंद्रदेव बैठा पहुंच कर घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि महिला के शव और घटना स्थल का एसएफएल टीम द्वारा जांच कर सै...