जौनपुर, दिसम्बर 4 -- बरसठी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बारीगांव (जुब्बापुर) में मंगलवार की शाम संदिग्ध हाल में 28 वर्षीय एक विवाहिता प्रीति की मौत हो गईं। मौके पर पहुंचे मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष के पति, देवर समेत छः लोगों पर दहेज में बाइक और पचास हजार रुपये नगद न मिलने पर विवाहिता की गला दबा कर मारने का आरोप लगाया है। भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। भदोही जिले के मानिकपट्टी रया गांव निवासी नंदन मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरी बहन की शादी सात मई 2021 को क्षेत्र के बारीगांव (जुब्बापुर) गांव निवासी राहुल मिश्रा के साथ हुई थी। शादी में अपने हैशियत के मुताबिक रकम, पैसा दिया गया था। लेकिन शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग बाइक और पचास हजार रुपये की मांग को लेकर हमेशा बहन प्रीति को प्रताड़ित करते रहे। मंगलवार को ...