कुशीनगर, जुलाई 17 -- कुशीनगर। तमकुहीराज थानाक्षेत्र के माधोपुर बुजुर्ग टोला मंझरिया में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की घर में ही फंदे ले लटकती लाश मिली। शव देखते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुँची तमकुहीराज पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंचे मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। नायब तहसीलदार एवं सीओ ने घटनास्थल की जांच पड़ताल के बाद पुलिस टीम को कारवाई के निर्देश दिये हैं। गुरुवार को तमकुहीराज थानाक्षेत्र के माधोपुर बुजुर्ग टोला मंझरिया निवासी सनोज चौहान की पत्नी मिन्दू देवी 24 की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवारजनों के अनुसार पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर आपसी मनमुटाव था। इसी के चलते विवाहिता ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर प...