प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 26 -- उदयपुर , हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के खानीपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। लालंगज कोतवाली क्षेत्र के चरन का पुरवा गौखाडी गांव के हरिकेश ने अपनी 22 वर्षीय बेटी मीनाक्षी की शादी इसी वर्ष 11 मई को उदयपुर थाना क्षेत्र ख़ानीपुर निवासी संदीप के साथ की थी। 22 नवंबर 2025 को दामाद संदीप मीनाक्षी को लेकर आया और मायके में छोड़कर वापस चला गया था। उसी दिन देर शाम संदीप फिर उसे लेकर अपने घर चला गया। अगले दिन 23 नवंबर की रात दामाद ने हरिकेश की पत्नी उर्मिला को फोन कर बताया कि उसकी बेटी की तबीयत खराब है और वह सांगीपुर अस्पताल में भर्ती है। सूचना मिलते ही सांगीपुर अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि मीनाक्षी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। ...