झांसी, फरवरी 17 -- झांसी,संवाददाता पंचवटी स्थित शिव परिवार कालोनी में रहने वाली विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतका एक दिन पहले ही मामा के बेटे की शादी से लौटी थी। बेटी की मौत की सूचना पर मायके वाले ससुराल पहुंचे। जहां 5 साल की बेटी ने बताया कि पापा ने मां के साथ मारपीट कर गला दबाया था। यह सुनते ही मायके वालों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए मेडिकल कालेज में हंगामा काट दिया। वह पति व ससुराल वालों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे, पुलिस ने किसी प्रकार समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचवटी स्थित शिव परिवार कालोनी में रहने वाली सोनाली पत्नी संदीप बुधौलिया की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। समथर के नई बस्ती निवासी सोनाली के परिजनों की माने तो सोनाली की शादी 6 साल पहले हुई थी। शादी...