लखनऊ, नवम्बर 16 -- मलिहाबाद, संवाददाता। मऊ रमगढा गांव में विवाहिता की शुक्रवार शाम संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसकी बेटी मुस्कान ने पिता पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी। काकोरी थाना क्षेत्र के सिकरोरी गांव निवासी श्रीकिशन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 20 वर्ष पूर्व उन्होंने 41 वर्षीय बेटी माधुरी की शादी मलिहाबाद के मऊ रमगढा गांव निवासी राजाराम से की थी। राजाराम एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। राजाराम व परिजनों ने माधुरी संग आये दिन मारपीट करते थे। शुक्रवार शाम छह बजे माधुरी की बेटी मुस्कान से मौत की जानकारी मिली। आरोप है कि मारपीट के कारण ही माधुरी की मौत हुई है। माधुरी के चार बच्चों में सबसे बड़ी बेटी मुस्कान अप...