लखनऊ, अगस्त 17 -- लखनऊ, संवाददाता। मटियारी में शनिवार देर रात विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने दहेज हत्या का केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र के भगीली तीर्थ निवासी अमरनाथ की 23 वर्षीय पुत्री रूबी रावत की शादी चिनहट के कंचनपुर मटियारी निवासी अजय रावत से साल 2022 में हुई थी। शनिवार शाम 8 बजे रूबी और उसके पति अजय के बीच शराब पीकर आने और खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद अजय अपनी मां राजकुमारी देवी, भाई संजय व शिवा और बहन कुसुम रावत के जन्माष्टमी कार्यक्रम में चला गया था। थोड़ी देर बाद पड़ोसियों से सूचना मिली कि रूबी ने घर में पंखे से फांसी लगा ली है। परिवारिजन घर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर उसे उतारा। पहले उ...